badge

VishFul Quotes

U R My Inspiration & the Eternal Guiding Force behind my success. Love U Maa-Papa. I ignore this materialistic world and admire your beautiful feet because for me, my world resides there. Jai Shri Ram :)

Friday, October 10, 2008

Kya Hoti Hai Shaadi?


'क्या होती है शादी?'

मैंने एक शादीशुदा से पूछा
'क्या होती है शादी?'
वह बोला, "भाई यह न पूछो,
शादी तो है बर्बादी"

शादी करने से खत्म
हो जाती है आज़ादी,
शादी करके जीन्स छोड़ कर
पड़ती पहननी खादी।

पहले हम पिज़ा खाते थे
अब मिलती है रोटी सादी,
शादी ही तो बढ़ाती है
इस देश की आबादी।

शादी करके लोग बढ़ाते हैं अपना वंश,
बस इतना सा है इस शादी का सारंश।
ये सब बातें सुनकर तो मैं रह गया हैरान,
ब्रह्मचारियों के लिए जगा मुझ में अत्याधिक सम्मान,
तब मुझे समझ में आया क्यों ब्रह्मचारी थे हनुमान।

- विशाल शर्मा