सद्दाम
नाम था उसका सद्दाम;
कहते हैं ताकतवर था,
खाता होगा बदाम।
उदय और कुसय नाम के;
थे उसके दो बेटे,
जो अमरीकी गोली खाकर;
सदा के लिए लेते।
कहते थे अमरीकी उसे;
बग़दाद का कसाई,
पकड़ते समय सुनी न उसके;
मुह से कोई सफाई।
वक़्त सदा अच्छा नहीं रहता;
है गीता की सीख,
शासन करने वाले को भी;
कभी माँगनी पड़ती भीख।
विशाल शर्मा
No comments:
Post a Comment
Please feel free to post your valuable comments.