badge

VishFul Quotes

U R My Inspiration & the Eternal Guiding Force behind my success. Love U Maa-Papa. I ignore this materialistic world and admire your beautiful feet because for me, my world resides there. Jai Shri Ram :)

Tuesday, July 1, 2008

Chunaav

चुनाव

लुटने वाली है जनता; 
आ गए चुनाव,
बढ़ने वाले हैं सारी;
चीज़ों के भाव।

पांच साल से दे रहे थे; 
जिस जनता को चोट,
उसी जनता से मांगेंगे अब;
हाथ जोड़ कर वोट। 

पांच साल जनता को ठग कर; 
भरते हैं अपने ख़ज़ाने,
घोटालों में फंसने पर; 
बनाते हैं कई बहाने। 

काश ! ऐसा कोई नेता होता; 
जो हमें लगता अपना,
लगता है जनता की इच्छा;
बस रह जाएगी इक सपना। 

- विशाल शर्मा

No comments:

Post a Comment

Please feel free to post your valuable comments.