badge

VishFul Quotes

U R My Inspiration & the Eternal Guiding Force behind my success. Love U Maa-Papa. I ignore this materialistic world and admire your beautiful feet because for me, my world resides there. Jai Shri Ram :)

Tuesday, January 8, 2008

Kangra Ki Waadiyon Se

कांगड़ा की वादियों से

मेरे गांव की कुछ बातें मेरे दिल को बहुत भाती हैं,
Kangra Fort

इसकी यादें बार-बार मेरे दिल को बहुत सताती हैं।

चामुंडा माँ का मंदिर और चाय के बागान,
लगता हैं जैसे हों सुंदरता का सामान

ज्वाला माँ की ज्योति अँधकार को मिटाती है,
ध्यानु भक्त की भक्ति परोपकारिता को दर्शाती है

काँगड़ा से होकर बहती है व्यास नदी,
कहते हैं लोग इसे बहते हो गई है एक सदी

इसकी वजह से आज काँगड़ा में हो रहा विकास है,
कांगड़ा देश भर की धार्मिक प्रवृत्तियों का निकास है
Vajreshwari Maa, Kangra


धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का निवास है, 
इक दिन काँगड़ा दिल्ली बनेगा मुझे पूर्ण विश्वास है

यूँ तो मेरी नज़र में पूरा भारत देश महान है,
परन्तु छोटे स्तर पर मेरा गाओं मेरी जान है