'क्या होती है शादी?'
'क्या होती है शादी?'
वह बोला, "भाई यह न पूछो,
शादी तो है बर्बादी"
शादी करने से खत्म
हो जाती है आज़ादी,
शादी करके जीन्स छोड़ कर
पड़ती पहननी खादी।
पहले हम पिज़ा खाते थे
अब मिलती है रोटी सादी,
शादी ही तो बढ़ाती है
इस देश की आबादी।
शादी करके लोग बढ़ाते हैं अपना वंश,
बस इतना सा है इस शादी का सारंश।
ये सब बातें सुनकर तो मैं रह गया हैरान,
ब्रह्मचारियों के लिए जगा मुझ में अत्याधिक सम्मान,
तब मुझे समझ में आया क्यों ब्रह्मचारी थे हनुमान।
- विशाल शर्मा