badge

VishFul Quotes

U R My Inspiration & the Eternal Guiding Force behind my success. Love U Maa-Papa. I ignore this materialistic world and admire your beautiful feet because for me, my world resides there. Jai Shri Ram :)
Camera is a responsive/adaptive slideshow. Try to resize the browser window
It uses a light version of jQuery mobile, navigate the slides by swiping with your fingers
It's completely free (even though a donation is appreciated)
Camera slideshow provides many options to customize your project as more as possible
It supports captions, HTML elements and videos.

Friday, October 10, 2008

Kya Hoti Hai Shaadi?


'क्या होती है शादी?'

मैंने एक शादीशुदा से पूछा
'क्या होती है शादी?'
वह बोला, "भाई यह न पूछो,
शादी तो है बर्बादी"

शादी करने से खत्म
हो जाती है आज़ादी,
शादी करके जीन्स छोड़ कर
पड़ती पहननी खादी।

पहले हम पिज़ा खाते थे
अब मिलती है रोटी सादी,
शादी ही तो बढ़ाती है
इस देश की आबादी।

शादी करके लोग बढ़ाते हैं अपना वंश,
बस इतना सा है इस शादी का सारंश।
ये सब बातें सुनकर तो मैं रह गया हैरान,
ब्रह्मचारियों के लिए जगा मुझ में अत्याधिक सम्मान,
तब मुझे समझ में आया क्यों ब्रह्मचारी थे हनुमान।

- विशाल शर्मा

Friday, August 1, 2008

Saddam

सद्दाम

इराक में एक तानाशाह था,
नाम था उसका सद्दाम;

कहते हैं ताकतवर था,
खाता होगा बदाम।

उदय और कुसय नाम  के;
थे उसके दो बेटे,
जो अमरीकी गोली खाकर;
सदा के लिए लेते।

कहते थे अमरीकी उसे;
बग़दाद का कसाई,
पकड़ते समय सुनी न उसके;
मुह से कोई सफाई।

वक़्त सदा अच्छा नहीं रहता;
है गीता की सीख,
शासन करने वाले को भी;
कभी माँगनी पड़ती भीख। 


विशाल शर्मा

Tuesday, July 1, 2008

Chunaav

चुनाव

लुटने वाली है जनता; 
आ गए चुनाव,
बढ़ने वाले हैं सारी;
चीज़ों के भाव।

पांच साल से दे रहे थे; 
जिस जनता को चोट,
उसी जनता से मांगेंगे अब;
हाथ जोड़ कर वोट। 

पांच साल जनता को ठग कर; 
भरते हैं अपने ख़ज़ाने,
घोटालों में फंसने पर; 
बनाते हैं कई बहाने। 

काश ! ऐसा कोई नेता होता; 
जो हमें लगता अपना,
लगता है जनता की इच्छा;
बस रह जाएगी इक सपना। 

- विशाल शर्मा

Ghadi

घड़ी


टिक-टिक चलती रहती,
दीवार पर लटकी घड़ी;
सूइयाँ इसमें तीन हैं होती,
इक छोटी, दो बड़ी।

चलती-चलती कभी-कभी ये,
हो जाती है खड़ी;
इसके रुक जाने से हमको,
होती मुसीबत बड़ी। 

सैल डालते फिर चल पड़ती,
दीवार पर लटकी घड़ी;
जब तक सेल खत्म न होता,
फिर ये न होती कड़ी। 

गतिशील जीवन को बनाओ,
यही सीख देने पर अड़ी। 

विशाल शर्मा

Panchii

पंछी

दूर देश से आता पंछी,
सबका दिल बहलाता पंछी;
चिं-चिं करके, चूं-चूं करके,
सबके दिल पर जाता पंछी। 

तिनका-तिनका जोड़-जोड़ कर,
पेड़ की ओर ले जाता पंछी;
उसी पेड़ की एक डाल पर अपना नीड़ बनता पंछी, 
अपना सुन्दर नीड़ बनाकर श्रम की शिक्षा दे जाता पंछी।

विशाल शर्मा

Life Ending Up in Smoke

There are number of adverse effects;

of tobacco on our health,
Tobacco is nothing but the wastage
of money as well as wealth.

"Cigarette smoking is injurious to health"
is written over every cigarette packet,
Even after reading this 'gentlemen',   
don't leave this racket.


Cigarette smoking is a status symbol;
A way to “impress” the girls,
Just look back at your precious life;
A broken string of pearls.

Tobacco being a toxic substance;
Can take away your life,
Who will there be to look after;
Your parents, children and wife?



If tobacco utility is stopped;

and we save the unused money,
There will be no cancer disease;
but life will become as sweet as honey.

Some people smoke for passing time;
some think it to be a joke,
But they never realize that;
their "life is ending up in smoke".   

Tuesday, January 8, 2008

Kangra Ki Waadiyon Se

कांगड़ा की वादियों से

मेरे गांव की कुछ बातें मेरे दिल को बहुत भाती हैं,
Kangra Fort

इसकी यादें बार-बार मेरे दिल को बहुत सताती हैं।

चामुंडा माँ का मंदिर और चाय के बागान,
लगता हैं जैसे हों सुंदरता का सामान

ज्वाला माँ की ज्योति अँधकार को मिटाती है,
ध्यानु भक्त की भक्ति परोपकारिता को दर्शाती है

काँगड़ा से होकर बहती है व्यास नदी,
कहते हैं लोग इसे बहते हो गई है एक सदी

इसकी वजह से आज काँगड़ा में हो रहा विकास है,
कांगड़ा देश भर की धार्मिक प्रवृत्तियों का निकास है
Vajreshwari Maa, Kangra


धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का निवास है, 
इक दिन काँगड़ा दिल्ली बनेगा मुझे पूर्ण विश्वास है

यूँ तो मेरी नज़र में पूरा भारत देश महान है,
परन्तु छोटे स्तर पर मेरा गाओं मेरी जान है